बरेली पत्नी का आरोप है कि पति उसे मारता पीटता है और खाने को भी नहीं देता कमरे में बंद करके रखता है
बरेली पत्नी का आरोप है कि पति उसे मारता पीटता है और खाने को भी नहीं देता कमरे में बंद करके रखता है
यह पूरा मामला थाना सुभाषनगर का है शिवानी का कहना है मेरा पति मुझे मारता पीटता है और खाने को भी नहीं देता और मुझे बंद कमरे में रखता है किसी तरीके से मैं कमरे से बाहर निकली तो मैंने जाकर थाना सुभाषनगर में प्रार्थना पत्र दिया वहां पर सुनवाई ना होने के चलते आज मैंने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है क्योंकि मेरा पति पहले से ही शादीशुदा है मेरे ससुराल वालों ने मेरे साथ धोखाधड़ी से शादी की है