Bareilly : गाली बक रहे बदमाशों को युवक के मना करने पर बदमाशों ने की युवक की पिटाई दांत भी तोड़ा
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #myogiadityanath #upgoverment
बरेली l थाना सीबीगंज क्षेत्र के रहने वाले जावेद पुत्र निसार खा ने जानकारी देते हुए बताया मेरे घर के आगे कुछ बदमाश लोग दानिश और उनके साथी गाली गलौज कर रहे थे मेरे पापा ने उन्हें गाली बकने से रोका उल्टा ही उन्हें मारने पीटने लगे मैं उन्हें बचाने गया तो उन्होंने मुझे भी मारपीट की उन्होंने मेरा एक दांत तोड़ दिया उन्होंने हम लोगों को बुरी तरीके से मारापीटा और उन्होंने धमकी दी अगर तुमने किसी भी अधिकारी से हमारी शिकायत की तुम लोगों को हम जान से मार देंगे वही जानकारी देते हुए जावेद ने बताया उन लोगों का काम यही है मारपीट करना और झूठे मुकदमे में फसना
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल