Bareilly : गेहूॅ खरीद होगी 01 मार्च से प्रारम्भ, बटाईदारों से भी होगी गेहूॅ खरीद, किसानों को मिलेगे 20/- प्रति कुंटल अतिरिक्त।
दिनांक 26.02.2024 को खाद्य तथा रसद विभाग के प्रमुख सचिव महोदय द्वारा वीडियों कान्फेन्सिंग के माध्यम से अवगत कराया गया है कि 01 मार्च, 2024 से गेहूॅ खरीद प्रारम्भ होगी।
गेहॅू खरीद हेतु बरेली मण्डल के जनपद बरेली में 131, जनपद बदायूॅ में 136, जनपद पीलीभीत में 145 तथा जनपद शाहजहॉपुर में 200 कुल 612 गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ की खरीद की जायेगी।
किसानों के साथ-साथ बटाईदारों से भी होगी इस बार गेहूॅ खरीद। बटाईदार खाद्य विभाग की वेबासाइट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराकर सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ विक्रय कर सकते है।
किसानों को इस बार उतारई छनाई की मद में रू0 20/- प्रति कुंटल की दर से किया जायेगा अतिरिक्त भुगतान। गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ की उतराई एवं साफ-सफाई हेतु किसानों द्वारा श्रमिकों को किये गये भुगतान का मूल्य सरकार द्वारा किसानों को विक्रय किये गये गेहूॅ के समर्थन मूल्य रू0 2275 प्रति कुं0 के अतिरिक्त दिया जायेगा, यानि इसबार किसानों के बैंक खातों में विक्रय किये गये गेहूॅ के सापेक्ष रू0 2295 रू0 प्रति कुं0 प्राप्त होगा। इस प्रकार विगत वर्ष के सापेक्ष सरकारी गेहू क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ विक्रय करने पर किसानों को रू0 170 प्रति कुं0 अधिक प्राप्त होगा।
कृषक बन्धुआें और बटाईदारों से अनुरोध है कि गेहॅू विक्रय हेतु खाद्य विभाग की वेबासाइट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराकर अपना गेहॅू सरकारी गेहूॅ क्रय केन्द्रांं पर ही विक्रय कर अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करें।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन