Bareilly-वसीम रिज़वी का जुर्म न काबिले माफ़ी , मुसलमान अब नहीं करेगा बरदाश्त
बरेली..शीया वफ बोड का पूर्व चेयरमैन और मौजूदा सादस्य वासीम रीजवी ने पहले कूरआन शारीफ की 26आयातो को हाटाने के लिए सूपरिमकोट गया
वह कोट ने फटकार लगाई और 50हाजार का जुर्माना आइद किया (लगाया) सूपरिमकोट से जालील व रुसवा होने के बाद अब दूबारा फिर पैग़म्बरे इस्लाम की शान के खिलाफ किताब लिखी है, इस पर आल इंडिया तंजीम उल्माए इस्लाम ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दरगाह आला हज़रत से जूडे संगाठन तंज़ीम उल्माए इस्लाम के महा सचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा की ये व्यक्ति इस्लाम दुश्मन ताकतों का आलएकार है, बिल्कुल खिलौना बना हुआ है,देश और विदेशों में पानप रहे इस्लाम मूखालीफ ताकते इसको इस्तेमाल कर रही है, ये चंद टकों के लिए इस्लाम और मुसलमानो के विरुद्ध बोल रहा है। मौलाना ने आगे कहा के इतिहास और मुस्लिम कौम इसको माफ नहीं करेगी की जितना बड़ा जुर्मा इसने किया है के इसने पहले कुराआन शरीफ पर मूकदमा क़ायम करने का प्रयास किया जिसमें मूंह की खानी पड़ी और अब पैग़म्बरे इस्लाम की शान के खिलाफ किताब लिखकर खूद ही जालिल वह रूसवा हो गया है, किताब में वो बातें लिखी हैं जिसको हम अपनी जूबान से बयान नहीं कर सकते हैं,इसी किताब में पैग़म्बरे इस्लाम की फर्जी तस्वीर छापी है,वासीम रीजवी को अभी ये नहीं मालूम है के मुसलमान भूखा व प्यासा तो रह सकता है, और अपने ऊपर हर तरह का अत्याचार बरदाश्त कर सकता है, मगर पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी हरगीज बरदाश्त नहीं कर सकता है। मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा के इस किताब से करोड़ों मुसलमानों को ठेस पहुंची है , ये किताब अभी चंद लोगों के हाथों में है अगर पब्लिक में आएगी तो माहौल के खाराब होने का अंदेशा है, मुसलमानों के जज्बात भाडाकने का खतरा है, इसलिए हमारा हुकूमत से मुतालबा है के इस किताब पर फौरी तौर से पाबंदी लगाई जाए और जितनी भी कापियां छपी है उसको जप्त किया जाए हामारा हुकूमत से ये भी मुतालबा है के शीया वफ बोड की सादस्यता से बरखास किया जाए। मौलाना ने आम मुसलमानो से आपील की है के सायम से काम लें और कानूनी दायरे में रह कर विरोध करें।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !