बरेली : अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनने के उपरान्त सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए
बरेली, 29 मार्च। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी की अध्यक्षता में आज व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनने के उपरान्त सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को व्यापारियों ने अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा जो भी सीलिंग की जा रही है वह नियमानुसार नहीं की जा रही है।
जिस पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राईम, व्यापारियों की ओर से श्री पवन अरोड़ा, श्री राजकुमार मेहरोत्रा, श्री अंकित शुक्ला, श्री विशाल मेहरोत्रा, श्री राजेश जसौरिया, श्री राजकुमार सरार्फ आदि ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन), राज्य कर श्री बृजेश द्वारा किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन