Bareilly : 1 अप्रैल 2024 को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रह, मतदाता जागरूकता अभियान
दिनांक 1 अप्रैल 2024 वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डॉ. हिमशिखा यादव एवं डॉ. विकास पटेल के निर्देशन में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता एवं उनका लोकतंत्र सशक्त करने में योगदान विषय पर छात्राओं ने निबंध के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में ज्योति शर्मा ,उपासना, निकिता ,सलोनी सिंह बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की अदिति सक्सेना तथा डोली राजपूत इत्यादि ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉ दिनेश सिंह व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य के संरक्षण में संपन्न हुआ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़