Bareilly-विश्व हिंदू परिषद ने स्कूल में हुई टीचर के साथ मारपीट को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
बरेली I बिशप कॉनराड स्कूल में शिक्षिका रोली खुराना को एक बच्चे को उद्दंडता के चलते डाँटने पर जरा सी बात पर एक छात्र के अभिभावक फिरोज दयाल एवं उसकी पत्नी एकता दयाल ने क्लास में घुसकर निर्ममता से मारा पीटा था ,
इस पिटाई के कारण शिक्षिका रोली खुराना के कान का पर्दा फट गया , जिससे वह एक कान से जीवन भर सुन नहीं पाएगी , इतनी मारपीट करने के बाद भी थाना पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है , अंग भंग करने के आधार पर चारा 326 लगनी चाहिए थी , जबकि पुलिस ने धारा 325 ही लगाई है , आपसे आग्रह है कि पीड़ित के चोट के अनुसार धारा लगाई जाए । इस संदर्भ में यह भी ज्ञात हुआ है कि आरोपित ईसाई दंपत्ति बहुत ही झगड़ालू किस्म के हैं , जिसके बारे में पुलिस द्वारा कॉलोनी में तफ्तीश करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई है ऐसा बताया गया है , उक्त लोग दबंग किस्म के हैं एवं हर किसी से लड़ते झगते हैं , ऐसे दबंग लोगों को यदि सही दंड नहीं दिया गया तो इससे समाज में सही संदेश नहीं जायेगा , व ये लोग अन्य सामान्य समाज के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं , आश्चर्यजनक बात यह है कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । विश्व हिंदू परिषद आपसे मांग करता है कि कृपया उनके अपराध के अनुसार उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कराई जाए ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !