BAREILLY-एंटी करप्शन कमेटी के वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने पुलिस चौकी बड़ोखर की किए प्रशंसा।
प्रयागराज के थाना कोराव अंतर्गत पुलिस चौकी बड़ोखर के चौकी प्रभारी कनक कुमार यादव व पुलिस कर्मी योगेंद्र, राहुल, कुलदीप समस्त स्टाफ के द्वारा शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए कोविड-19 के समय में अच्छे ढंग में अपना फर्ज निभा रहे हैं
पर पुलिस चौकी बड़ोखर के कुछ अराजक तत्व के लोग कुछ पत्रकार पुलिस चौकी बड़ोखर पर अपना धौंस दिखाते हुए मनमाने तरीके से गलत कार्य करवाना चाहते हैं। अराजक तत्व के लोग गलत पत्रकारिता करने वालों के कहने पर पुलिस चौकी बड़ोखर के समस्त स्टाफ कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे कि पुलिस चौकी बड़ोखर के समस्त स्टाफ को बदनाम करने के लिए फर्जी शिकायत और न्यूज़ दी जाती है। जिसके संबंध में एंटी करप्शन कमिटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज ने पुलिस चौकी बड़ोखर क्षेत्र में लोगों से जानकारी लिए पुलिस चौकी बड़ोखर पर भी जाकर बात किए तो पता चला कि पुलिस चौकी बड़ोखर के समस्त पुलिस स्टाफ बहुत ही अच्छे ढंग में अपना कार्य कर रहे हैं,बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने पुलिस चौकी बड़ोखर के समस्त पुलिस स्टाफ की काफी प्रशंसा किये हैं।
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !