बरेली:विद्या पत्नी खूबचंद फरीदपुर ने एसएसपी से की शिकायत
विद्या पत्नी खूबचंद फरीदपुर ने एसएसपी से की शिकायत बरेली प्रार्थिनी विद्यावती पत्नी खूबचंद मोहल्ला बाकी की छावनी
बरेली की निवासी है प्रार्थिनी का छोटा भाई मुकेश पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी मोहल्ला बसरिया थाना फरीदपुर बरेली के मूक बधिर गूंगा बहरा व्यक्ति है यह की दिनांक 2 6 2019 की सुबह प्रार्थिनी के मायके में उसकी मां कलावती की अचानक तबीयत खराब हो गई प्रार्थिनी अपने मुख बधिर भाई मुकेश को साथ लेकर अपनी माताजी कलावती को फरीदपुर में दिनांक 2 6 2019 को सुबह 10:30 बजे पहुंच गई किंतु प्रार्थिनी की माता जी की तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी अस्पताल के किसी कर्मचारी ने उन्हें भर्ती तो दूर पास आने की भी जहमत नहीं उठाई कोई जिला अस्पताल इमरजेंसी ड्यूटी का डॉक्टर आया ही नहीं कोई इलाज किया दो-तीन दिन घंटे तक तड़प तड़प अस्पताल में प्रचार में ही करीब 12:00 बजे माता कलावती की मृत्यु हो गई परमार शोक में डूब गया मीडिया के माध्यम से यह मामला कहीं ऊपर तक नहीं पहुंच गया तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जहाज लापरवाह डॉक्टर कर्मचारियों के खिलाफ आ गई तो जिला अस्पताल वालों ने उनके दलालों ने उनके पक्ष में बयान देने का दवाब बनाना शुरू कर दिया और जांच के निर्धारण हेतु सीसीसीसी वालों का दलाल मुंह लगा तुलसी राम पुत्र श्यामलाल मोहल्ला बजरिया फरीदपुर ने रात्रि मुखबीर भाई के मुकेश को धमका किसी कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और धमकी दी अगर तुमने c.h.c. वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करोगे उल्टे फंस जाओगे जब हम लोग डॉक्टरों व कर्मचारियों के पक्ष में बयान देने को तैयार नहीं हुए तो तुलसीराम ने हम लोगों पर दबाव बनाने के लिए तू सहज करके मुकदमा संख्या 377 452 धारा लगाकर फरीदपुर में मुंह पाटील भाई मुकेश और उसके परिवार के चंद्रपाल बहनोई मनोहर लाल और पप्पू को झूठा फंसा दिया और सीजी एससी वालों ने समझौता करने का दबाव बना रहे हैं