Bareilly-उत्तर प्रदेश होमगार्ड एसोसिएशन ने अपनी बहाली को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बरेली I होमगार्डस विभाग के डी ० जी ० श्री विजय कुमार द्वारा अनुपालन नहीं करने एवं के सम्बन्ध में सूचनार्थ ।
महोदय , सविनय निवेदन इस प्रकार है कि हम प्रार्थीगण अर्जुन सिंह व गुरपाल सिंह उ 0 प्र 0 होमगार्ड में अवैतनिक होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे । 31 दिसम्बा , 2020 को शासन के द्वारा 16,590 होमगार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया था जिसके सम्बन्ध में हम लोगों ने दि ० 01-01-2021 को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी को ज्ञापन के माध्यम से ड्यूटी बहाली की प्रार्थना की जिसका माननीय मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया और 16,590 ड्यूटी बहाल कर होमगाडों को पुनः रोजगार दे दिया । जिला कमान्डेन्ट प्रीति शर्मा , मण्डलीय कमान्डेन्ट विनय कुमार मिश्रा ने हम दोनों के विरुद्ध डी ० जी ० महोदय व प्रमुख सचिव महोदय को भ्रमित करते हुए हम दोनों के विरुद्ध आख्या भेजकर दि ० 08-02-2021 को बिना कोई नोटिस के बस्तगी का कर दिया जिसके सम्बन्ध में हम दोनों ने जिला कमान्डेन्ट / मण्डलीय कमान्डेन्ट को प्रत्यावेदन किया जो कि दि ० 31-07-2021 को प्रत्यावेदन खारिज कर दिया । इसके बाद डी ० जी ० महोदय प्रमुख सचिव महोदय को माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री सन्तोष गंगवार जी , सांसद आँवला श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी , बिथरी विधायक श्री राजेश कुमार मिश्रा जी एवं माननीय मंत्री होमगार्ड मंत्री श्री पलटू राम जी , सभी माननीय महोदयों ने वार्ता के बाद बहाली के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किये परन्तु विभाग के डी ० जी ० श्री विजय कुमार सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं । मनमाने ढंग से स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं । सरकार की जन नीतियों की परवाह न करते हु माननीय मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों और टेलीफोन वार्ता को नजरअन्दाज करते हुए एक वर्ष बीत गया है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट