बरेली । उत्तर प्रदेश इंजीनियर महासंघ के आह्वान पर 22 उतरो मांगों को लेकर कार्यक्रम के तृतीय चरण में मंडल स्तर पर चारों जनपदों के डिप्लोमा इंजीनियर चारों जनपदों बरेली पीलीभीत बदायूं शाहजहांपुर के लगभग 300 से ज्यादा अभियंताओं ने प्रतिभाग किया
सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सभा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह ने की मंच पर विवेक शर्मा आलोक चौहान राजेंद्र वर्मा यादव आदि उपस्थित रहे डिप्लोमा इंजीनियर की कठिनाइयों को मद्देनजर रखते हुए वेतन समिति की सिफारिशों पर सहमति व्यक्त करते हुए बाय सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है