Bareilly : पहले मतदान बाद में जलपान करने का आग्रह लोगों से किया, बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक सम्पन्न
बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की वार्डन पोस्ट बिहारीपुर की मासिक बैठक डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित के निवास पर हूई जिसमें वार्डन्स ने आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया तथा क्षेत्र में भ्रमण लोगों को पहले मतदान बाद में जलपान करने का आग्रह किया।
पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने गत दिवस आयोजित नगर स्तरीय बैठक में दी गयी जानकारी साझा करते हुए बताया कि सिविल डिफेंस के वार्डन्स को मतदान वाले दिन दिव्यांगजनों को सहारा देकर अथवा व्हीलचेयर द्वारा बूथ तक पहुंचाना पहली जिम्मेदारी है उस दिन सभी वार्डन एप्रिन व अपने पहचान पत्र के बिना ड्यूटी पर न जायें।
बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय, सुशील कुमार, सूर्य प्रकाश, राजेश कुमार, मोहित खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने की।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल