Bareilly UP : 7 एजेंसियों के माध्यम से 131 केन्द्रों पर होगी गेहूं खरीद : डीएम
बरेली में किसानों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वे अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेच सकते हैं और 48 घंटे के अंदर ही उन्हें भुगतान प्राप्त होगा। इसके लिए शासनादेश जारी किया गया है और जिला प्रशासन ने सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जनपद बरेली में 7 एजेंसियों के माध्यम से 131 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो 17 मार्च से 15 जून तक संचालित रहेंगे। अब तक लगभग 10,000 किसानों का पंजीकरण हो चुका है, लेकिन जनपद में 1,82,000 हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। ऐसे में, जो किसान अभी तक पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं, उनसे अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाएं।
सरकारी गेहूं खरीद दर ₹2,425 प्रति क्विंटल है। किसानों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी गेहूं क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचें। प्रत्येक केंद्र पर प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है और यह सुनिश्चित किया गया है कि गेहूं देने के 48 घंटे के अंदर ही भुगतान कर दिया जाएगा।
इन केंद्रों का संचालन 7 एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है, जिनमें खाद्य विभाग, पीसीयू, पीसीएफ, मंडी समिति और एफसीआई शामिल हैं। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसानों को समय पर भुगतान मिले।
इस पहल से किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही, इससे गेहूं की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन