Bareilly-UP : तालाब किनारे मिला चौकीदार का शव, तालाब मालिक पर हत्या का आरोप
बरेली। देवरनियां क्षेत्र में तालाब किनारे एक चौकीदार का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तालाब मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी 27 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र ज्वाला प्रसाद बिचपुरी गांव के पास तालाब पर चौकीदारी करते थे। परिजनों का आरोप है कि मालिक पर द्वारिका प्रसाद के 40 हजार रुपये आ रहे हैं। इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
बुधवार की सुबह तालाब मालिक ने रुपये देने के लिए उसे घर से बुलाने को अपना एक आदमी भेजा। जो उसे बुलाकर ले गया। जब द्वारिका प्रसाद काफी देर तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश कि तो उनका शव तालाब के किनारे पड़ा मिला। आंख पर चोट के निशान और गला सूजा हुआ था। परिजनों ने तालाब मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि द्वारिका प्रसाद के शव के पास उसका पेन और रूपये के लेनदेन कि किताब और मोबाइल पड़ा हुआ था। मालिक ने उसे रुपये देने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी जावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़