Bareilly-UP : उ.प्र. स्थापना दिवस पर कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, टूल किट किए वितरित
बरेली। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2025 के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, टूल किट वितरित किया। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व लीलाधर श्री कृष्ण की जन्मभूमि, महाकुम्भ की धरती तथा विविधता में एकता को समेटे लोक कला, संस्कृति, धर्म, संस्कार एवं अपने ऐतिहासिक शौर्य गाथा से परिपूर्ण वीर धरा हमारे उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की समस्त जनता को हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार निरंतर आपके विकास, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़