Bareilly-UP : एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 घरेलू गैस सिलेंडर सहित दो चोर गिरफ्तार
बरेली। थाना शाही पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम मुख्त्यार खां और नासिब खां उर्फ नन्हे हैं, जो कि ग्राम म्यूड़ी थाना शाही जनपद बरेली के निवासी हैं।
इन चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दीकला से खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला के कमरे से दो बैटरी और एक डीवीआर, साथ ही रसोई घर से दो गैस सिलेंडर चोरी किए थे इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।
पुलिस टीम ने 17 जनवरी को देर रात्रि ग्राम ठिरिया कल्याणपुर से नदी की ओर ग्राम म्यूडी को जाने वाले रास्ते पर छापा मारकर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, और दो घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं।
यह गिरफ्तारी थाना शाही पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है और इससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ अमित कुमार , उनि रविदत्त शर्मा , उनि नीरज कुमार , उनि अखलेश कुमार , हेका कामेश्वर , कांस्टेबल शेखर वर्मा , राहुल शर्मा थाना शाही मौजूद थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़