Bareilly-UP : आज गृह जनपद बरेली में फरीदपुर विधानसभा के रिछ गांव में वेटलैंड का उद्घाटन किया.
बरेली 30 जनवरी 2025, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना आज गृह जनपद बरेली में फरीदपुर विधानसभा के रिछ गांव में वेटलैंड का उद्घाटन किया.
आर्द्रभूमि (wetland) ऐसा भूभाग होता है जहाँ के पारितंत्र का बड़ा हिस्सा स्थाई रूप से या प्रतिवर्ष किसी मौसम में जल से संतृप्त (सचुरेटेड) हो या उसमें डूबा रहे।
ऐसे क्षेत्रों में जलीय पौधों का बाहुल्य रहता है और यही आर्द्रभूमियों को परिभाषित करता है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़