Bareilly-UP : कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के सचिव पद से सुनील कुमार को किया निष्कासित
बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक आज फिजिक्स विभाग में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकेश सिंह ने की। पिछले दिनों निर्वाचित सचिव सुनील कुमार द्वारा लगातार संगठन विरोधी कार्य करते हुए दिनांक 18 जनवरी 2025 को अवैधानिक रूप से निर्वाचित अध्यक्ष के स्थान पर बिना कर्मचारियों की सहमति के जितेंद्र मिश्रा को अध्यक्ष नामित कर दिया गया जो की पूर्णता अवैधानिक है।
सचिव सुनील कुमार द्वारा इस अनुशासनहीनता और अवैधानिक कृत को करने के कारण सुनील कुमार को कर्मचारी कल्याण सेवा समिति से 1 वर्ष के लिए बर्खास्त कर दिया इसके साथ ही इस अनुशासनहीनता में शामिल उपाध्यक्ष पूरन लाल मसीह को भी 1 वर्ष के लिए बर्खास्त कर दिया गया है
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बर्खास्त पदाधिकारी के स्थान पर कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के सदस्यों में से ही किसी अन्य कर्मचारियों को सचिव और उपाध्यक्ष के पद पर 1 वर्ष के लिए नामित कर दिया जाए।
उसके बाद बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विचार करने के उपरांत सचिव पद पर कार्यालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी गंगा सिंह और कोषाध्यक्ष के पद पर रघुनाथ मिश्रा को नामित करने की सहमति व्यक्त की गई सभी कर्मचारियों ने नामित पदाधिकारी को फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
नमित सचिव गंगा सिंह चेतावनी देते हुए कहा कि आज की बैठक के बाद यदि किसी कर्मचारी ने कल्याण सेवा समिति के लेटर पैड और बैनर का दुरुपयोग किया तो उसके विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी
आज की बैठक में मुख्य रूप से शैलेश कुमार मिश्रा, विजय पटेल, बबलू, राजू, हरे राम, सुनील कुमार, रविंद्र सहारा, विजय पटेल, दीपक कुमार, हरे राम, सुनील कुमार, दीपक, वीरेंद्र पथिक, भजन लाल, जीवन पंत, संजीव यादव, अरविंद यादव, नानक चंद, धर्मपाल, श्रीपाल एवं मदन कुमार सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़