Bareilly-UP : सपा महिला ईकाई ने श्रद्धापूर्वक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर मनाई।
बरेली। आज सपा महिला ईकाई ने गुरुवार को माननीय सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती महिला जिलाध्यक्ष स्मिता यादव के निवास कार्यालय पर मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्मिता यादव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थें। उनका देश को आजादी दिलाने में महती योगदान रहा।
वहीं सपा की जिलामहासचिव डॉ.दीक्षा सक्सेना उनके किए हुए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना करके देश वासियों को नारा दिया, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
वो वात्सव में एक सच्चे भारत मां के सपूत और स्वतंत्रता सेनानी थे। सचिव मंजूलता ने कहा कि आज हम किसी पार्टी या समुदाय की ओर से नहीं भारत मां के सपूत को अपनी श्रेद्धाजंली देने इकट्ठा हुए हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ दीक्षा सक्सेना ने सभी उपस्थित महिलाओ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, जिलामहासचिव डॉ. दीक्षा सक्सेना, मंजूलता, दिव्या सक्सेना, प्रीती सक्सेना, राखी, गुड़िया, गायत्री, आरती यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़