Bareilly-UP : संत शिरोमणि रविदास जयंती पर सपाइयों ने किया नमन
बरेली । सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर पर पार्टी मुख्यालयों पर महान संत रविदास जी की जयंती मनाई गई।
इस कड़ी में बरेली सपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संत शिरोमणि रविदास के जीवन पर चर्चा हेतु विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
इस अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा संत रविदास जी ने हमेशा सामजिक बुराइयों के खिलाफ अपने विचारों से बदलाव की शिक्षा दीं। उन्होंने बताया कि संत रविदास जैसे महापुरुषों की शिक्षाएं हमें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती हैं, भेदभाव मिटाने में आपके विचार ऊर्जा का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि पुराने समय में जिस तरह की सामाजिक कुरीतियाँ समाज में व्याप्त थीं आज भाजपा के राज में वहीं कुरीतियाँ फ़िर पैर पसार रहीं हैं जो एक स्वस्थ समाज के लिए उचित नहीं है। भाजपा समाज को वर्गों में बाँटकर समाज में भेदभाव पैदा कर रहीं हैं जिसको हम संत साहब की बताई सीख से दूर कर सकते हैं।
इसी कड़ी में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर ने कहा कि संत रविदास उन महान संतो में शामिल हैं जिनकी महान वाणी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज होकर सदा के लिए अमर हो गई है। आपने अपने विचारों से उस समय समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को दूर करने की अलख जगाई।
कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी ने कहा संत रविदास जी की शिक्षाएं समाज में ऊंच – नीच की भावनाओं को समाप्त करने में मदद करती हैं आज के परिदृश्य में आपकी शिक्षाएं लागू करना बहुत जरूरी हो गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मों. साज़िद, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, रणवीर सिंह जाटव, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, महासचिव डॉ. दीक्षा सक्सेना, महानगर सचिव संजय वर्मा एड., सचिव दीपक वाल्मीकि, सचिव नाजिम कुरैशी, जितेंद्र मुंडे, रामसेवक प्रजापति, कप्तान सिंह यादव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, रमीज़ हाशमी, सम्राट अनुज मौर्या, संजीव कश्यप, संदीप मौर्या, राजेश्वरी यादव, उषा यादव, सविता यादव, कांशीराम भारती, अभिषेक सिंह, वरुण गिहार रेहान खान आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़