Bareilly-UP : बेटे का अपहरण करके की पिटाई फेक दिया जंगल में, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बरेली। थाना भोजीपुरा के दोहना पीतमराय निवासी कामिल खां पुत्र असगर खाँ ने बेटे की अपहरण की घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की हैं। शिकायत करने के बाद मीडिया को बताया बताया कि उसके पुत्र शहजुल अपने गांव से निकला था जिसको दोहना पटेल स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे गाँव के विक्की पुत्र माले खा, फैजान पुत्र इकराम निवासी डेलापीर इज्जतनगर सहित अन्य बदमाशों ने 25 जनवरी को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अपहरण कर लिया और मारपीट कर उसे मरा हुआ समझ कर मीरगंज के जंगलों में छोड़कर चले आए।
शहजुल को होश आने पर उसने अपने चाचा को फोन कर पूरी घटना बताई। प्रार्थी ने बताया कि मामला थाना में दर्ज तो हो गया है पर उन्हें आरोपियो से जान का खतरा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़