Bareilly-UP : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आंवला का वार्षिक निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

बरेली। आज दिनांक 05.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना आंवला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक, निर्माणाधीन बिल्डिंग आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया।

साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया। थाने के अभिलेखों का रख रखाव सही/ठीक ठाक पाया गया और अभिलेखों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा थाने की साफ सफाई सही पाये जाने पर पुलिस कर्मियों की प्रसंशा की गयी। श्री आर्य द्वारा अपराध, जनसुनवाई व शासन की प्राथमिकताओं की समीक्षा की गयी।

थाना परिसर में निर्माणाधीन बैरकों में लगे मटैरियल (मानक के अनुरुप है अथवा नहीं) आदि के सम्बन्ध में कमेटी से जांच कराने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा शीतकालीन के दृष्टिगत थाना चौकीदारों, होमगार्ड, पीआरडी कर्मियों को कम्बल वितरित किये गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा प्रचलित विवेचनाओं का निस्तारण कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाने व जागरूक करने के क्रम में थाना क्षेत्र की महिला अध्यापक रंजना सिंह व छात्रा अंशिका सिंह को मोमेंटो/शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

तत्पश्चात थाना आंवला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मण्डल, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया गया, जिसमें सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा थाने की कार्य प्रणाली सकारात्मक बातें बताई गयी तथा अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में भी पहले से बेहतर कार्य हुआ है, प्रभारी निरीक्षक आंवला को शिकायतकर्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

वार्ता के क्रम में जनता के व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र में यातायात/अतिक्रमण की समस्या बतायी गयी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली के नेतृत्व में टीम द्वारा मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना आंवला पर नियुक्त निम्न पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया-
1. म0उ0नि0 प्रशि0 पूजा गोस्वामी को जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक, एनबीडब्लू/वसूली वारंट की तामीला व उनके अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
2. उ0नि0 हितेश कुमार को विवेचनाओं का विधिक निस्तारण व जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक, उनके अच्छे व्यवहार/उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
3. हे0का0 जफरुद्दीन व का0 कुलदीप को वर्दी का टर्न आउट अच्छा होने व अनुशासित होने पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
4. म0का0 प्रियंका व म0का0 चंचल शर्मा को थाना कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर रख रखाव सही रखने पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा उ0नि0 रामवीर सिंह व उ0नि0 प्रशि0 अश्वनी शर्मा को विवेचनाओं में लापरवाही/कार्यवाही संतोषजनक न पाये जाने पर उक्त उपनिरीक्षकों के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच व विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये है। क0आ0 नितिन कुमार को 03 नये कानूनों के अन्तर्गत ई-साक्ष्य एप्प के माध्यम से की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में विवेचकों को सही से प्रशिक्षित/जानकारी न होने पर उक्त क0आ0 का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: