Bareilly-UP : 13 सड़कों के लिए 5.17 करोड़ जारी इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू

बरेली। शासन ने बाढ़ और बारिश से बदहाल जिले की 13 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 8.60 करोड़ का बजट स्वीकृत कर पहली किस्त 5.17 करोड़ रुपये की धनराशि जारी भी कर दी है अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि मार्च तक काम पूरा हो जाएगा।

आंवला, भोजीपुरा, देवरनिया, बिशारतगंज में कई ऐसे संपर्क मार्ग हैं जो लंबे समय से बदहाल हैं। इन पर आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई मार्ग तो पूरी तरह से गड्ढों में समा गए हैं। कहीं पर गिट्टियां बाहर निकल आई हैं, जिससे बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कराकर 80 से अधिक मार्गों का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा था। अब शासन से इनमें से 13 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू कर दी जाएगी और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

1.85 किमी लंबे आंवला-रामनगर मार्ग पर 106.94 लाख, 2.53 किमी अयास भोजीपुरा से शाही धौरा मार्ग पर 60.80 लाख, देवरनिया में दो किमी करमपुर मार्ग पर 53.51 लाख, एनएच 74 के किलोमीटर 329 से नौंवा जागीर 1.60 किमी मार्ग पर 40.18 लाख, बलिया से फिरोजपुर 315 मीटर संपर्क मार्ग पर 130.63 लाख, रम्पुरा अलीगंज- सिरौली मार्ग पर 240 मीटर सुरक्षा दीवार बनाने पर 112.56 लाख, बरेली-बदायूं मार्ग से वाहनपुर मार्ग पर 90 मीटर सुरक्षा दीवार कार्य 42.12 लाख, बरेली-मथुरा मार्ग से कैमुआ मार्ग पर 650 मीटर मरम्मत कार्य पर 64.32 लाख, चांदपुर बिशारतगंज से रफियाबाद होते हुए 870 मीटर मंजनपुर मार्ग पर 53.07 लाख, देवचरा से बाबूनगला होकर ग्राम गौटिया प्राइमरी तक एक किमी सड़क की मरम्मत पर 40.2 लाख, बल्लिया मार्ग से रामपुर कांकर मार्ग पर 450 मीटर हिस्से पर 48.53 लाख, तिगरा खानपुर मार्ग से मजरा दौलतपुर 800 मीटर मार्ग पर 55.89 और ढकिया शिवनगर से मटियार होते हुए किशनपुर मार्ग पर 52.13 लाख रुपये खर्च होंगे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: