Bareilly-UP : मुस्लिम समाज के लोगों ने ग्राम समाज की ज़मीन पर बने पूजा करने वाले कुए को पाटकर किया अवैध कब्ज़ा
बरेली । थाना सीबी गंज क्षेत्र के मथुरा पुर में ग्राम समाज की ज़मीन पर बने कुंए को पाटकर विशेष समुदाय नें कब्ज़ा कर लिया जिससे गुस्साए क्षेत्रवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
थाना सीबीगंज के गांव मथुरापुर के वार्ड 27 के हिंदू समुदाय का आरोप हैं कि उनके क्षेत्र में ग्राम समाज की ज़मीन हैं उस पर एक कुआं बना है क्षेत्रवासी उस कुए पर जाकर पूजा अर्चना करते हैं पास में ही सगीर अहमद पुत्र फकीर अहमद का मकान हैं।
सगीर नें अपना मकान क्षेत्र के शहद नूर पुत्र मोहम्मद नूर की पत्नी सलमा को बेच दिया। जिसके बाद शकूर नें अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुएँ को पाटकर अपने मकान में मिलाकर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया।
जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में करने पहुंचे लेकिन कलेक्ट्रेट में अवकाश होने के चलते क्षेत्रवासियो ने इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र देकर नायब तहसीलदार से की है।
पूजा वाले कुआं को अवैध कब्जा से मुक्त कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मौके पर धर्मवीर साहू पार्षद पति , गणेश ,श्याम, डालचंद, मोतीराम, महेंद्र पाल,छोटेलाल मौर्य, धर्मेंद्र, शाहिर,दयाशंकर, महेंद्र, रामश्री, सोनू समेत अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़