Bareilly-UP : कुंडा गांव में हुई पीडीए पंचायत
बरेली। बिथरी चैनपुर विधानसभा के कुंडा गांव में पीडीए पंचायत का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के बेटे देवेंद्र सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ देवेंद्र ने कहा कि पीडीए सामाजिक न्याय का सूत्र है, जिसमें हर वर्ग को सम्मान और मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि पीडीए के माध्यम से पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों को उनके हक मिलते हैं।
जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि आज महान संत रविदास जी की जयंती है और जिन्होंने सदैव जातिवादी से अलग हट कर इंसानियत और ईश्वर को मानने को नसीहत की। उन्होंने कहा कि ईश्वर के नाम लोगों ने अलग-अलग रख लिए हैं, लेकिन ईश्वर एक ही है। ऐसे महान संत की जयंती पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूं।
कार्यक्रम में कुड्डा गांव के प्रधान आदेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, संजय मेवाती, किशन सिंह, यूनुस खान, धमेंद्र फौजी आदि लोग मौजूद रहे। पीडीए पंचायत का पर्चा घर-घर बांटा गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़