Bareilly-UP : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बरेली, 13 जनवरी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र विकास यादव ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM-YUVA) योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम रुपये 5 लाख तक की परियोजनाओं के ऋण पर परियोजना लागत का शत प्रतिशत ब्याज उपादान वित्त पोषण की तिथि से अगले 4 वर्षों के लिए दिया जायेगा।
कुल परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत टर्मलोन के रुप में होना अनिवार्य होगा। परियोजना में भूमि-भवन का क्रय सम्मिलित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी को 12.5 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांगजन के लाभार्थी को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रुप में जमा करना होगा।
लाभार्थी को परियोजना लागत अथवा अधिकतम रुपये 5 लाख जो भी कम हो का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रुप में दिया जायेगा। यह अनुदान बैंक इण्डेड होगा। आवेदन करने हेतु आनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कर्ता किसी भी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए और न ही उसने या उसके परिवार ने भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त न किया हो।
अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बरेली से सम्पर्क कर सकते हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़