Bareilly-UP : एक शाम युगल सरकार के नाम
श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में आज एक शाम युगल सरकार के नाम हरि नाम संकीर्तन खाटू श्याम मानोना धाम से पधारे श्री गुलशन पुजारी वा श्रेयांश मढ़ी द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन हुआ श्री हरि मंदिर प्रांगण श्याम मय हो गया।
भजन गायकों द्वारा हारा हो बाबा पर तुझ पर भरोसा है,भर दे श्याम झोली भर दे,किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार,दिल में तो श्याम नाम की ज्योति जला के जरा देख,हम तू बाबा के भरोसे चलते है आदि आदि भजनों से पूरा प्रांगण श्याममय हो गया और रसिकजन नाचने वा झूमने लग गए।
भजन संध्या की समाप्ति पर मंदिर सचिव श्री रवि छाबड़ा ने सभी उपस्थित भक्तजनों का आभार व्यक्त किया और सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़