Bareilly-UP : 12 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
बरेली। थाना कैन्ट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इरशाद उर्फ हैडन पुत्र अमजद निवासी मोहनपुर निकट गुडलक स्कूल को कृष्णा कालोनी सरकारी टयूबवेल के पास से 12 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है बरामदगी के आधार थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि मोहित चौधरी प्रभारी चौकी नकटिया ,हेका शकील अहमद , कांस्टेबल रियाज अली , अजय कुमार मौजूद थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़