Bareilly-UP : खण्डेलवाल कॉलेज में एनएसएस शिविर ने दिया कौशल विकास का संदेश
बरेली। खण्डेलवाल कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कौशल विकास एवं युवा विषय पर आधारित इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास की आवश्यकता को उजागर करना और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना था। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने युवाओं को कौशल विकास की महत्ता समझाते हुए बताया कि किस प्रकार यह योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक हो सकती हैं।
प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कौशल योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाएं युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करती हैं और ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।शिविर के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने आसपास के गांव नौगवां और अदूपुरा मे स्लोगन और रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को कौशल विकास योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों की समस्याओं का सर्वेक्षण कर उनके समाधान के उपाय सुझाए।
ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर, डिजिटल कौशल, महिला उद्यमिता, और सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस अभियान ने न केवल ग्रामीणों को जागरूक किया, बल्कि युवा स्वयंसेवकों को सामाजिक जिम्मेदारी का अनुभव भी कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस अधिकारी सविता सक्सेना, ले रचना, डॉ. शिव स्वरूप, डॉ. कल्पना, डॉ. नृपेंद्र प्रताप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वमसेवियों ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी समाज सेवा और ग्रामीण विकास के लिए तत्पर रहेंगे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़