Bareilly-UP : बरेली कॉलेज में कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक, संगठन की संरचना में बदलाव का निर्णय
बरेली। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को कर्मचारी कल्याण मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र मिश्रा ने की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और एक बड़े निर्णय पर सहमति बनी।
बैठक में यह तय हुआ कि स्थाई कर्मचारियों के लिए एक ही संगठन रहेगा और कर्मचारी कल्याण मंच को भंग कर दिया जाएगा। इसके बाद जितेंद्र मिश्रा को अध्यक्ष पद पर शीघ्र ही नामित किया जाएगा और वह कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व में काम करेंगे। इस निर्णय से अधिकतर कर्मचारियों का समर्थन जितेंद्र मिश्रा को प्राप्त है, जो संगठन की मजबूती और कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करेंगे।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 22 तारीख से कर्मचारी कल्याण मंच के सचिव हरीश मौर्य आमरण अनशन पर जा सकते हैं, जिसे लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चा भी हुई। बैठक में यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह सभी के लिए मान्य होगा।
बैठक में कर्मचारियों का समर्थन दिखाते हुए रमेश कुमार, गंगा प्रसाद, ओम प्रकाश यादव, कन्ही लाल, तेजपाल, रामू, धर्मेंद्र, कुलदीप और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दी और संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता का संकल्प लिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़