Bareilly-UP : आंवला में भारतीय किसान मजदूर संगठन की हुई बैठक सीओ को सौंपा ज्ञापन।
जनपद बरेली के आंवला में तहसील के समीप एक होटल में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे भारतीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई जिसमें संगठन के प्रदेश मंत्री सैय्यद अकबर अली के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें सभी पदाधिकारियों ने कहा हमारे संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं जोकि जांच में भी झूठे पाए गए हैं और उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर छवि खराब करने का प्रयास किया गया है और अकबर अली व उसके पुत्र पर हमला भी किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत दी जाती है तो उसकी जांच होनी चाहिए परंतु ऐसा नहीं किया गया। विपक्षी लगातार झूठा फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु ऐसा संगठन नहीं होने देगा और अपने साथी के साथ खड़ा हुआ है।
उक्त समस्या को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को संबोधित ज्ञापन भी क्षेत्राधिकारी आंवला को सौंपा गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब अली, मंडल अध्यक्ष राशिद अली, सैय्यदद अकबर अली, मास्टर ओंकार सिंह और रामदीन सागर आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़