Bareilly UP : मेयर डॉ. उमेश गौतम ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने खुले मंच से अपनी ही पार्टी के दो बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि इन नेताओं ने एक महिला को मोहरा बनाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। मेयर ने इन नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, “अगर मर्द हो तो सामने से आकर वार करो, छिपकर गद्दारों की तरह वार करने की कोई जरूरत नहीं।”
मेयर के बयान के मुख्य बिंदु
अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप*: मेयर ने कहा कि भाजपा के दो बड़े नेताओं ने उन्हें फंसाने की कोशिश की।
चुनौती: मेयर ने इन नेताओं को सामने आकर वार करने की चुनौती दी।
कार्यकर्ताओं से आग्रह*: मेयर ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के कर्मठ सिपाही बनने का आग्रह किया।
सरकार की योजनाओं का लाभ*: मेयर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सभी का लक्ष्य है।
मामला क्या है?
मेयर डॉ. उमेश गौतम के अनुसार, भाजपा के दो बड़े नेताओं ने एक महिला को मोहरा बनाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया, लेकिन भाजपा नेताओं का नाम नहीं खोल सकी क्योंकि इससे पार्टी की बदनामी होती। अब देखना यह है कि आगे इस मामले में क्या होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन