Bareilly-UP : हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने को किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान
बरेली। खंडेलवाल महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी से 23 जनवरी के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने राहगीरों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान राहगीरों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने जैसे नियमों का महत्व बताया गया।
एनएसएस टीम ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की कॉलेज के महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और अपने जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। यह जागरूकता अभियान समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कल्पना , डॉ शिव स्वरूप, लें रचना व डॉ नृपेंद्र के पूर्ण सहयोग रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़