Bareilly-UP : नोएडा जा रहे हैं पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल
बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटर साइकिल डिवाइडर में घुस गई जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया, हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
जिला शाहजहांपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजी गड्ढा कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय प्रशांत वर्मा पुत्र संजय वर्मा नोएडा में जॉब करते हैं। प्रशांत वर्मा एवं प्रयांजलि वर्मा घर से मोटरसाइकिल द्वारा नोएडा जा रहे थे।
रास्ते में मीरगंज के पास अचानक एक साइकिल सवार मोटर साइकिल के सामने आ गया उसको बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल डिवाइडर से घुस गई जिसमें प्रशांत वर्मा उनकी पत्नी प्रयांजलि वर्मा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को मीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने कारण डॉक्टर ने दोनों को बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़