Bareilly-UP : राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का भव्य समापन
बरेली । खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह उत्साहपूर्वक एवं भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें समाज सेवा का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ।
समापन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, एवं प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
महानिदेशक व प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक करना और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।समारोह के दौरान स्वयंसेवकों ने सात दिनों की गतिविधियों और अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अड़ूपुरा और नोगवाँ गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना, उनके समाधान के प्रयास किए, सफाई अभियान चलाया और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों मुस्कान, शीतू, किरण, दृष्टि, शैली, सुकून, प्रतिष्ठा आदि ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, प्रेरणादायक गीतों, लघु नाटिका और अन्य कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।
उनकी प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक संदेश भी दिए, जो सभी उपस्थित लोगों को बेहद पसंद आए।शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने न केवल श्रमदान और समाज सेवा की, बल्कि अपनी रचनात्मकता का भी परिचय दिया।
उन्होंने पूरे मनोयोग से हस्तनिर्मित पॉट और गुलदस्ते बनाए जिन्हें समापन समारोह में अतिथियों और शिक्षकों को भेंट किया गया। यह अनूठी पहल सभी को बहुत पसंद आई और स्वयंसेवकों के समर्पण की सराहना की गई।
इस अवसर पर महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
उन्होंने कहा, हमें सदैव समाजसेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और एनएसएस के उद्देश्यों को साकार करना चाहिए।शिविर की संपूर्ण रिपोर्ट एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मुस्कान एवं नवजीत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता अभिषेक राठौर ने दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. शिव स्वरूप, लेफ्टिनेंट रचना, हामिद अंसारी एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह सात दिवसीय शिविर स्वयंसेवकों के लिए सीखने, अनुभव करने और समाज सेवा की भावना को आत्मसात करने का अनमोल अवसर रहा।इस शिविर ने उन्हें नेतृत्व, सामूहिक कार्य और सामाजिक उत्तरदायित्व का महत्व सिखाया,जो निश्चित रूप से उनके भविष्य में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़