Bareilly-UP : जिला पोषण समिति बैठक जिलाधिकारी ने प्राथमिकता से आंगनबाड़ी के बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाने तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में शत प्रतिशत क्षमता के अनुरूप भर्ती कराये जाने के दिए निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुईं |

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद मे कुल 3 लाख 60 हजार बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पंजीकृत हैं जिसमें से 1लाख 54 हजार बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है। जिस पर अवशेष बच्चों का भी आधार कार्ड एक से डेढ़ महीने बनवाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुछ आधार केन्द्रो को प्राथमिकता से आंगनबाड़ी के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु चिन्हित किया जाए और आंगनबाड़ी केद्रो में पंजीकृत बच्चों का आधार brc पर भेज कर बनवाया जाए।

बैठक में बताया गया कि 16 अक्रियाशील आंगनबाड़ी कार्यकत्री में से 8 की सेवा समाप्ति का आदेश व 8 को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार 27 अक्रियाशील सहायिकाओ में से 9 की सेवा समाप्ति का आदेश व 18 को नोटिस जारी किये गए है।

बैठक में कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती हेतु बताया गया कि विगत चार माह से बच्चों कि भर्ती करने कि प्रकिया ठीक नहीं चल रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए शत प्रतिशत क्षमता के अनुरूप में सापेक्ष बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिए।

बैठक में समस्त सीडिपीओ द्वारा अवगत कराया कि एनआरसी के कर्मी द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता इसलिए परिजन बच्चों को वापस लें आते है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त कर्मी कि सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि अगली बार कि बैठक से पहले आशा, ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते सक्रिय कराए और वजन मशीन क्रय कराये।

बैठक में आंगनवाड़ी कार्यत्रियों के चयन का यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि 122 आंगनबाड़ी केदो का निर्माण कराया जाना है जिसमे दो लाख रुपले ग्राम पंचायत द्वारा, दो लाख रुपये विभाग द्वारा तथा आठ लाख मनरेगा द्वारा कुल बारह लाख से प्रत्येक आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य होगा।

बैठक में निर्देश दिए गए की प्रति माह आंगनबाड़ी केद्रो में पंजीकृत होने वाली गर्भवती महिलाओं की सूची moic को उपलब्ध कराई जाए जिससे उन्हें जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके और संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पी. डी. एन. आर.एल. एम, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: