Bareilly -UP : जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों के साथ किया नये साल का शुभारम्भ
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वुधवार को बुखारा मोड़, आई0टी0बी0पी0 कैम्पस के समाने स्थित समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वित्त पोषित वृद्ध जन आवास गृह वृद्धाश्रम का भ्रमण किया।
उन्होने वृद्धाश्रम रह रहे वृद्ध जनों से उनकी कुशल क्षेम पूछी और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं श्री कुमार ने यहां उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को कंबल एवं फल आदि का वितरण भी किया।
श्री कुमार ने ठण्ड के दृष्टिगत वृद्ध जन आवास गृह में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये उन्होने वृद्धाश्रम में भोजन, साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, बिजली आदि की व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिये इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, वृद्धाश्रम संचालक सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़