Bareilly-UP : जिला स्वास्थ्य समिति बैठक जिलाधिकारी ने आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग तथा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, vhsnd, ncd screening, ई-संजीवनी, vab मोबिलाइजेशन, जननी सुरक्षा योजना, आशा मानदेय भुगतान, आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग तथा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में बहेड़ी व बिथरीचैनपुर में संस्थागत प्रसव में 02 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने पूछा कि उनके द्वारा संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिये क्या कार्यवाही की जा रही है।
यदि लोग प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करा रहे हैं तो उनसे बुलाकर पूछा जाये कि वह स्वेच्छा से जा रहे हैं या आशा आदि द्वारा उन्हें वहां ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर उन्हें संस्थागत प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया जाये और मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी जाये।
इसी प्रकार बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत अधिकांश लाभार्थियों का पेमेंट हो गया है और कुछ से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, जिस पर निर्देश दिये गये कि उक्त में जिन्होंने लिख कर दे दिया है कि उन्हें नहीं चाहिए, अवशेष प्रकरणों का कारण सहित ब्यौरा दें।
आशाओं की असक्रियता की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 06 आशाओं को हटा दिया गया है, 04 आशाएं और हटाने की प्रक्रिया में हैं।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 10 नये डिलवरी प्वाइंट बने हैं, जिनमें से 02 डिलवरी प्वाइंट पर प्रसव कराये जा रहे हैं तथा एक बिथरीचैनपुर में विद्युत कनेक्शन सम्बंधी समस्या आ रही है, जिस पर निर्देश दिये गये कि अवशेष सभी पर प्रसव कराये जाने आरम्भ कर दिये जायें।
बैठक में निर्देश दिये गये कि एचआईवी/सिफलिस की नियमित जांच कराते रहे और यदि किट की कमी है तो ले लें। बैठक में बताया गया कि मातृ वंदना योजना में अब आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
बैठक में टीबी रोगियों को प्रथम किस्त दिये जाने की समीक्षा की गयी और सभी को किस्त दिये जाने और चिन्हित मरीजों के परिजनों तथा 60 प्लस आयु वर्ग वालों का भी परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये। लोगों को जागरूक करें कि 3000 रुपये की पहली किस्त से पोषक आहार लेकर खायें तथा अगली बैठक में पूछा जाएगा कि कितने टीबी रोगी स्वस्थ हुये हैं।
बैठक में फाइलेरिया कि दृष्टि से विकास खण्ड क्यारा, भामौरा, बिथरी चैनपुर संवेदनशील है। 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक अभियान चलाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़