Bareilly-UP : आंवला में जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जनपद बरेली के आंवला में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे भारतीय किसान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नहने राम को सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया ग्राम पंचायत कमठेना बहोडा में अर्ध निर्मित एल टाइप नाली का कार्य पूरा कराया जाए और सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई गांव का व्यक्ति करता चला रहा है जिसे शौचालय केयरटेकर के पद पर नियुक्त किया जाए तथा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम हेतु बारात घर का निर्माण कराया जाए और कमठेना में आबादी से सटे तालाब की साफ सफाई की जाए जिससे बदबू और कीचड़ से मुक्ति मिल सके।
तालाब को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए और ग्राम प्रधान के द्वारा कार्यकाल में निकाली गई धनराशि की निष्पक्ष जांच कराई जाए सहित समस्याओं का निस्तारण की मांग करते हुए एसडीएम नहने राम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, सैय्यद अकबर अली, मास्टर ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़