Bareilly-UP : बदायूं रोड पर बीडीए ने दो अवैध कॉलोनियों पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
बरेली। बीडीए की टीम ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड पर में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है टीम ने दो अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी कि ध्वस्तीकरण पर आने वाला खर्च कॉलोनाइजरों से वसूल किया जाएगा।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बुधवार को अश्वनी गुप्ता आदि द्वारा बदायूं रोड थाना सुभाषनगर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखंड का चिन्हांकन, मिट्टी भराई आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था इसी तरह रामवीर आदि द्वारा बदायूं रोड पर लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण करा रहे थे। सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने कहा कि कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई जारी रहेगी बीडीए की टीमें लगातार शहर के अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण वर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर रही हैं। उन्होंने ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़