Bareilly-UP : मंत्री ने 1362 लाभार्थियों को घरौनियो के दस्तावेज सौपे
बरेली। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज घरौनियो का आज वितरण किया गया यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज है इससे ग्रामीणों को अपने घरों पर बैंक से कर्ज लेने और ग्राम पंचायतों को कर निर्धारण में मदद मिलेगी।
इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जरिए बरेली में आज कलेक्ट्रेट सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विरतण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान जिले में 1362 लाभार्थियों को घरौनियो के दस्तावेज सौपे गए इस अवसर पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री जी ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगो को स्वामित्व योजना के तहत उनको घरौनी उपलब्ध कराई है इससे ऐसे परिवार जिनके पास कोई दस्तावेज नही थे अब अवसर अपना स्वामित्व योजना के जरिये प्रपत्र को दिखा सकते हैं घरौनी तैयार हो ने से विवाद समाप्त होंगे, बैंकों से ऋण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़