Bareilly-UP : किशोर चन्द कन्या इंटर कालेज ने मनाया 21 वां बार्षिकोत्सव।
आज किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर में 21 व वार्षिक उत्सव बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने उपस्थित रहकर विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्याम बिहारी लाल के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रबंध समिति एवं सभी स्टाफ को इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल डा श्याम बिहारी लाल प्रबंध समिति अध्यक्ष राजकुमार,व्यवस्थापक महेश चन्द्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल महावीर शरण जायसवाल अनुज शुक्ला अनुज पाण्डेय अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया प्रधानाचार्य शिशु मंदिर प्रधानाचार्य विद्या मंदिर तथा छात्राओं के अभिभावक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़