Bareilly-बेमौसम बारिश एवं बाढ़ से हुई फसलें खराब किसानों को मुआवज़े की मांग
बरेली बेमौसम बारिश एवं बाढ़ के कारण बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने , खाद की उपलब्धता सभी समितियों पर उपलब्ध कराने एवं धान क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों का धान क्रय किए जाने के संबंध में किसान एकता संघ के प्रदेश प्रभारी डॉ रवि नागर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिला अधिकारी सदर को एक ज्ञापन दिया
मांग की पिछले दिनों बेमौसम बारिश एवं पहाड़ों से छोड़े गए पानी से आए सैलाब के कारण बरेली जिला के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई । जिससे किसानों की पूरी तरीके से कमर टूट गई है । सर्वे के नाम पर लेखपालों द्वारा घर बैठे ही सर्वे किया जा रहा है । किसान अनपढ़ एवं जागरूकता की कमी से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं कर पा रहा है । फसल बुवाई के लिए तहसील सदर बरेली के साथ – साथ पूरे उत्तर प्रदेश में खाद नहीं मिल पा रही है । धान क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों के धान में भिन्न – भिन्न कमियां बता कर बेवजह परेशान जा रहा है । जिससे किसान परेशान और हताश है किसान एकता संघ कहता है बरेली के सभी किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए । फसलों की बुआई के लिए किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए एवं किसानों का धान क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा खरीदा जाए । अन्यथा किसान एकता संघ शीघ्र ही जिला बरेली की समितियों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !