Bareilly : यूनाइटेड वे मुंबई ने बरेली के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को किया कोरोना के प्रति जागरूक
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली में बिथरी ब्लॉक के ग्राम अब्दुल्लापुर माफी के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना जागरूकता को लेकर संस्था युनाइटेड वे मुंबई ने एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कक्षा १ से लेकर ५ तक के बच्चों ने बढ़–चढ़कर प्रतिभाग लिया।
संस्था के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी भी बच्चों को कराई गई और बच्चों को बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए इस तरह से हम सभी को जागरूक रहना है और दूसरों को भी जागरूक रखना है।
यह संस्था बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे है एवं कोवीड टीकाकरण में स्वस्थ विभाग की सहायता कर रही है। कार्यक्रम की शुरुवात बच्चो को २० सेकंड हाथ धोने कि विधि बताई व मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग के बारे में बताया इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ करी गई जिसमे बच्चो ने एक से एक प्रस्तुति दी।
अंत में डॉक्टर जाह्नवी सिंह ने बच्चो को कोरोना की तीसरी लहर से बचने का समझाया ।प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की प्रसंशा की व यूनाइटेड वे मुंबई संस्था को धन्यवाद व्यक्त किया।
चित्रांश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार के माध्यम से विद्यालयों को शुरू तो कर दिया गया है लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूक नहीं हुए हैं जिस को ध्यान में रखते हुए संस्था के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और यह जागरूकता अभियान सर्वप्रथम स्कूलों में किया जाएगा ताकि सभी बच्चों को कोरोना से बचाव के उपाय पता चल जाए और वह अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी इसकी जानकारी दे यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है।
कार्यक्रम में संस्था से मुनीश पाठक, चित्रांश सक्सेना, महक नय्यर, रीमा अवस्थी , डॉक्टर जाह्नवी सिंह, शिक्षिका प्रिंसी , नाजरीन , ग्राम प्रधान आकाश पटेल आदि मौजूद रहे।