बरेली : माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार श्री इकबाल सिंह लालपुरा जी की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं के साथ बैठक हुई सम्पन्न

माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार श्री इकबाल सिंह लालपुरा जी की अध्यक्षता में सभी अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक हुई सम्पन्न

मा0 अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित धर्मगुरूओं एवं महानुभावों द्वारा बताये गये प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

मा0 अध्यक्ष ने कहा कि हर भारतीय को अच्छी शिक्षा मिले, देश के विकास में सभी पूरी तरह से अपना योगदान दें तथा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार प्रयासरत है

बरेली, 06 जून। माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार श्री इकबाल सिंह लालपुरा जी की अध्यक्षता में आज सभी अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

माननीय अध्यक्ष जी ने बैठक के दौरान अल्पसंख्यक समुदायों के लिये संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उनके शैक्षिक उत्थान एवं सामाजिक सुरक्षा के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की।

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित धर्मगुरूओं एवं महानुभावों द्वारा बताये गये प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अच्छी शिक्षा मिले, देश के विकास में सभी पूरी तरह से अपना योगदान दें तथा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

उन्होंने निर्देश दिये कि अल्पसंख्यकों के हितार्थ के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने एकता एवं भाईचारे के साथ देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि यदि कोई गुमराह करने की कोशिश करें तो कदापि गुमराह न हो तथा सच को जरूर जाने।

माननीय अध्यक्ष जी ने अल्पसंख्यकों के लिये शिक्षा, रोजगार, आवास आदि योजनाओं को व्यापक स्तर पर संचालित किये जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अल्पसंख्याकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है जो देश एवं समाज के आगे बढ़ने का प्रमाण है जबकि अन्य पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की संख्या में निरन्तर गिरावट देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर भी भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि कोई भी जरूरतमंद बच्चा धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिये सभी को प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने स्वरोजगार, उद्योग स्थापना आदि से संबधित योजनाओं को व्यापक स्तर पर लागू करने एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकरी को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प का आयोजन किया जाए।

मा0 अध्यक्ष जी को अल्पसंख्यक धर्मगुरूओं ने अवगत कराया कि आपासी सौहार्द बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिसमें सभी समुदाय के धर्मगुरूओं को बुलाया जाए जिससे आपस में भाई चारा और सख्त बना रहे। जिस पर मा0 अध्यक्ष जी ने अश्वासन दिया कि भारत सरकार में इस बात को रखा जाएगा।

मा0 अध्यक्ष जी ने अपर जिलाधिकारी नगर से कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरूओं के साथ प्रत्येक 03 माह में बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 हरपाल सिंह, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण श्री दिलीप कुमार कटियार, डीसी मनरेगा श्री गंगाराम, प्रभारी विद्यालय निरीक्षक श्री अवनीश यादव, अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरूओं सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: