बरेली : ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली की अध्यक्षता में 42 जोड़े का घर बसाया
माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली की अध्यक्षता में प्रभारी जिला जज सुनील वर्मा द्वारा आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय थी सत्येंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि आम जनता की सहूलियत के लिए न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क बनाया गया है जिस पर वाद कारी सहायता लें सकते है। इसके साथ ही लोकअदालत में बैंको के 15 हजार से ज्यादा मुकदमे लगाए गए हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 42 दंपतियों का पुनर्मिलन करा कर विदाई दी गई l
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !