उत्तराखंड । शबनम पुत्री इस्लाम शाह निवासी थाना पुलबट्टा जिला उधम सिंह नगर की रहने वाली है
उन्होंने शिकायत में बताया मैंने अपनी मर्जी से मेरे ही पड़ोस के रहने वाले हसीब पुत्र शरीफ से प्रेम प्रसंग चल रहा था जय जानकारी मेरे पिता भाई आसिफ रिजवान मेरी मां परवीन मेरी बहनों को थी जब मैंने अपने घरवालों से कहा मेरी शादी हसीब से करा दो तो मेरे परिवार वालों ने कहा पहले हसीब से ₹500000 लाकर दे तब तेरी शादी उससे करा देंगे जब मैं ने विरोध किया तो मेरे परिवार वालों ने मुझे बुरे तरीके मारा पीटा मैं अपने घर से भाग आई हसीब के साथ बरेली आ गई और हमने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह कर लिया मेरे परिवार वालों को इसकी सूचना मिल गई तो तो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं फुलबुट्टे थाने में भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मैं एसएसपी उत्तराखंड से चाहती हूं मुझे सुरक्षा दी जाए और मेरे साथ न्याय हो ।