Bareilly : दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मुंबई करते थे सप्लाई दो भाई चला रहे थे स्मैक फैक्ट्री, पांच करोड़ की हेरोइन पकड़ी
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में घर में स्मैक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने दबिश देकर दो भाइयों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच करोड़ की स्मैक, पावर और कट पाउडर बरामद किया।
तस्कर यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई प्रदेशों में स्मैक सप्लाई करते थे। कच्चा माल झारखंड से मंगवाते थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश देकर किया गिरफ्तार
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश दी। पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय नई बस्ती निवासी नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पावर पाउडर व 12 किलो 200 ग्राम कट पाउडर बरामद किया।
पूछताछ में पता चला कि नदीम उर्फ मुन्ना अपने घर में स्मैक बनाता था। कच्चा माल अफीम पाउडर झारखंड से मंगवाते थे। पावर पाउडर और कट पाउडर का इस्तेमाल कर डेली की शक्ल में बनाते थे। पुड़िया बनाकर पॉलीथीन में रखकर मिलक, रामपुर, काशीपुर, उत्तराखंड, दिल्ली में अपने भाई मोहसिन के सहयोग से सप्लाई करते थे।
तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि वह झारखंड में किससे स्मैक मंगवाते थे। नदीम के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाने में पांच मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंन्जय कुमार पाण्डेय, एसआई राजेश कुमार, ब्रहमपाल सिंह, सिपाही अनिल कुमार, अनुज कुमार, सलीम, अनिल कुमार, कपिल कुमार, मो इरशाद और रजत कुमार शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन