बरेली ट्रेन से गिरने से शारिक की मौत
थाना बहेड़ी के ग्राम हसनपुर निवासी शारिक पुत्र शरीफ अहमद बिहार में कपडे की फेरी का काम करता है बिहार से बापस घर आ रहा था तभी बरेली ज. से 25 किलोमीटर दूर पीताम्बर पुर स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया | परिजनों ने आशंका जताई है, किसी ने शारिक को धक्का दिया है, इसलिए ट्रेन से गिरा है, शारिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |