Bareilly-नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बार बार परेशान करने की वजह से पटरी कारोबारी राजकुमार गुप्ता की हार्ट अटैक से हुई मृत्यु
बरेली नगर निगम द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने के चलते बिहारीपुर निवासी पटरी कारोबारी राजकुमार गुप्ता की हार्ट अटैक पड़ने से आज मौत हो गई।
बीते दिनों नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा की गई कार्यवाही में राजीव गुप्ता जोकि पटरी कारोबारी थे उनका सामान जब्त कर लिया गया था। इसपर नगर निगम के पार्षद व नगर निगम पूर्व उपसभापति अतुल कपूर ने उनकी मदद को आगे आए थे और उन्होंने नगर आयुक्त से वार्ता कर निगम द्वारा जब्त किया गया सामान उन्हें वापस दिलवाया था जिसके बाद कारोबारी ने उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया था कल शाम को एक बार फिर नगर निगम की टीम के आने की सूचना मिलने पर सभी पटरी कारोबारी अपना-अपना सामान समेटने लगे. यह बात सुनते ही पटरी कारोबारी राजीव गुप्ता की घबराहट से अचानक तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद सभी रेहड़ी पटरी कारोबारियो में काफी रोष है और उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना काल के चलते हमें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा था तो नगर निगम द्वारा हमे 10-10 हजार रुपये का लोन दिया गया और आज यही नगर निगम हम पर कार्यवाही करके जुल्म कर रहा है और हमसे हमारे रोजी-रोटी के साधन छीन रहा है।जिससे हमें हमारा परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि मृतक राजीव गुप्ता परिवार में कमाने वाले अकेले व्यक्ति थे उनके परिवार में उनकी सिर्फ एक पुत्री है। जिसकी उम्र 23 वर्ष है। परिवार में अन्य कोई और ना होने के कारण पिता की मौत के बाद अनाथ हो चुकी पुत्री मेघा गुप्ता ने अपने मृतक पिता को बरेली के सिटी श्मशान भूमि में मुखाग्नि दी।
बरेली से हर्ष सहानी की रिपोर्ट